मुंबई। फिल्म अभिनेता अजय देवगन के पिता वीरू देवगन के निधन से बिग बी अमिताभ बच्चन सदमे में हैं। वीरू उनके बहुत अच्छे दोस्त थे। श्मशान में बैठ कर अमिताभ आग की लपटों में विलीन हो रहे अपने दोस्त को खामोश आंखों से काफी देर तक निहारते रहे। अजय देवगन भी उनके पास ही बैठे थे।
वीरू देवगन बॉलीवुड के एक्शन कोरियोग्राफर थे। दो दिन पहले हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया था। अंतिम संस्कार में पूरा बच्चन परिवार तथा कई अन्य सितारे मौजूद थे। वीरू के निधन से बिग बी सदमे में नजर आए। उन्होंने अजय देवगन को गले लगाकर सांत्वना दी। बिग बी ने वीरू देवगन के लिए एक ब्लॉग लिखा। उन्होंने वीरू के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए लिखा कि मैं राजस्थान के छोटे से गांव पोशीना में पहली बार उनसे मिला था, फिल्म रेशमा और शेरा की शूटिंग के दौरान। वहां वीरू डमी के साथ एक्शन सीन की रिहर्सल कर रहे थे। मुझे याद है कि रेगिस्तान की रेत में शूटिंग के दौरान वीरू बीमार थे और तेज दर्द महसूस होने के बावजूद वे अपने काम में व्यस्त थे। फिर एक दिन हमने उन्हें (वीरू देवगन) खो दिया। मेरी ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने एक्शन सीन किए। वीरू पंजाब से थे। सेट पर मेरा वेलकम वे उसी अंदाज में किया करते थे। वे मुझे अमिताभ सिंघ्या कहकर बुलाते थे। वीरू की मौत मेरे लिए सदमे की तरह है। जब मुझे उनके निधन की खबर मिली, उस वक्त मैं फिल्म 'चेहरे' की शूटिंग कर रहा था। मैंने तुरंत काम रोका और पूरी टीम ने उनके सम्मान के लिए दो मिनट का मौन रखा। काम खत्म होने के बाद उनके अंतिम संस्कार में गया । वहां पहुंचते ही उनके साथ बिताए गए समय की सारी यादें आंखों के सामने घूमने लगीं। वक्त कैसे बीत जाता है... और कभी वापस नहीं आता। बस रह जाती हैं यादें।