नई दिल्ली। सिडनी में क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान भारत के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी साव एक कैच लेने के दौरान चोटिल हो गए। साव के घुटने में चोट लगी। इस चोट के कारण वे सीरीज के पहले टेस्ट मैच से बाहर कर दिए गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ सिडनी में जारी चार दिवसीय अभ्यास मैच में यह घटना हुई। चोट की जांच के बाद डॉक्टरों द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर यह तय किया गया है कि 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में साव को शामिल नहीं किया जाएगा। पृथ्वी के चोटिल होने से भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं क्योंकि पिछली कुछ टेस्ट सीरीज में टीम लगातार ओपनिंग जोड़ी की समस्या से जूझती नजर आई। बेहतर फॉर्म में चल रहे पृथ्वी ने उक्त अभ्यास मैच में भी 69 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 66 रन की पारी खेली थी।