इंदौर। पायोनियर इंस्टीट्यूट आॅफ प्रोफेशनल स्टडीज के विद्यार्थियों के वार्षिकोत्सव ‘उद्भव’ का आयोजन 1 अप्रैल को महालक्ष्मी नगर स्थित संस्थान परिसर में होगा। शाम 5 बजे से प्रारंभ होने वाले इस कार्यक्रम में अंतर महाविद्यालयीन नृत्य एवं गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसके अलावा संस्थान के विद्यार्थी मिमिक्री, स्किट व रॉक बैंड की प्रस्तुतियां भी देंगे। कार्यक्रम में दस से ज्यादा कॉलेजों के विद्यार्थी भाग लेंगे। यह जानकारी संस्थान की डायरेक्टर डॉ. मोना तंवर ने दी।
Home | Set as homepage | Add to favorites | Rss / Atom
Powered by Scorpio CMS
Best Viewed on any Device from Smartphones to Desktop.