इंदौर। महापौर मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ ने नवलखा पुल आगे खान नदी पर बने होलकरकालीन चेक डेम का निरीक्षण किया। इस मौके पर जलकार्य प्रभारी बलराम वर्मा, एमआईसी सदस्य शोभा गर्ग, अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता किशोर कोडवानी, पार्षद प्रतिनिधि रामदास गर्ग, पूर्व पार्षद कैलाश यादव, निगम अधिकारी व अन्य उपस्थित थे। एनजीटी के निर्देश पर नगर निगम द्वारा खान नदी की सफाई का कार्य शुरू किया गया है। फिलहाल लिम्बोदी से छावनी पुल तक नदी की सफाई का कार्य जारी है। नदी सफाई के दौरान पुल के समीप होलकरकालीन 3 घाट, 2 कुएं और 1 कुंड भी मिला है। नदी में गाद भरने के कारण ये सभी उसमें दबे हुए थे। नदी की सफाई की जाने से बारिश का स्वच्छ पानी पुल के समीप झरने के रूप में बह रहा है। इस दृश्य को देखने के लिए लोग वहां रुक रहे हैं। एनजीटी के निर्देश पर नगर निगम द्वारा लिम्बोदी से पालदा, आजाद नगर, संवाद नगर होते हुए नवलखा पुल के आगे तक खान नदी की सफाई की जा रही है। इस कार्य में 8 पोकलेन, 3 जेसीबी और 15 डम्परों का उपयोग किया जा रहा है। निगम प्रशासन का दावा है कि अब तक करीब 10 हजार से अधिक डम्पर गाद निकाली जा चुकी है। आजाद नगर से बालाजी मंदिर क्षेत्र तक ही लगभग 1 हजार से अधिक डम्पर गाद निकाली गई है। बालाजी मंदिर के पास सफाई करने से यहां पर नदी तल में चटटानें भी दिखाई देनी लगी हैं। निगम द्वारा नदी में जाने वाले सीवरेज व ड्रेनेज के पानी के रोकने के लिए नाला टेपिंग का कार्य किया गया है, जिससे नदी में गंदा पानी आने पर रोक लगी है।
Comments (0 posted)
Post your comment