इंदौर। शहर के बाहरी छोर नायता मुंडला में बने नए परिवहन संकुल में आरटीओ कार्यालय स्थापित हुए 1 वर्ष से अधिक समय हो गया है। आरटीओ कार्यालय प्रारंभ होने के बाद से ही इसके अधूरे कार्यों से लोगों को परेशानी हो रही है। एप्रोच रोड भी अधूरी है। ऐसे में मेनरोड से कार्यालय तक जाने का रास्ता लगभग 100 मीटर का हिस्सा पूरी तरह कच्चा है। शेष सड़क बनी है लेकिन इसे भी पूरा नहीं किया जा सका है। भवन निर्माण एजेंसी इंदौर विकास प्राधिकरण ने फंड नही मिलने से यहां के काम पूरे नहीं किए थे। इंदौर में आरटीओ कार्यालय को नए परिसर में 15 माह हो चुके है लेकिन कार्य पूरे कराने में किसी की रुचि नहीं है। प्राधिकरण द्वारा गैर योजना मद से एप्रोच रोड का काम शुरू किया गया था। जिसें एक ओर का हिस्सा बनाया जा सका। इस रोड को मुख्य मार्ग तक जोड़ने के लिए खेत की जमीन ली जानी है। लेकिन इस कार्य के लिए प्रशासन की ओर से विलंब के बाद उसे भी अधूरा ही छोड़ दिया गया है। बारिश के कारण आरटीओ कार्यालय तक जाने का मार्ग अब पैदल चलने लायक भी नहीं बचा है। कीचड और मिट्टी से यहां दो पहिया वाहन निकालना भी मुश्किल हो रहा है। आरटीओ कार्यालय में वाहन पार्किंग, पब्लिक यूटिलिटी, कैंटीन सहित अन्य कार्यों के लिए भी बजट मिलना था लेकिन बजट नही मिलने के कारण यह कार्य भी अधूरे रह गए।
Comments (0 posted)
Post your comment