इंदौर। औद्योगिक संस्था एसोसिएशन आॅफ इंडस्ट्रीज मप्र के द्विवार्षिक चुनाव के लिए निर्वाचन प्रक्रिया जारी है। मतदान करने वाले सभी उद्योगपतियों को अपना एक पहचान पत्र साथ लाना होगा। सोमवार को नामंकन पत्रों की जांच के बाद सभी 28 को प्रत्याशी मान लिया गया। अब 11 सितंबर तक नाम वापसी होगी। इस दौरान प्रयास किया जा रहा है कि पैनल के अतिरिक्त सभी नाम वापस हो जाएं ताकि निर्विरोध कार्यकारिणी का रास्ता साफ हो सके। शहर में उद्योगपतियों की मुख्य संस्था एसोसिएशन आॅफ इंडस्ट्रीज मप्र के चुनाव में वोटरों के पहचान पत्र दिखाने पर ही मतदान करने का अवसर मिलेगा। चुनाव अधिकारी अमृत देव ने इस संबध में सूचना जारी की। 4 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब सभी आवेदन वैध घोषित किए गए हैं। निर्वाचन अधिकारी देव ने सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच के साथ ही इनकी सूची कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करवा दी। अब 11 सितंबर तक नाम वापसी की जा सकेगी। इसके बाद शेष उम्मीदवार अपने पक्ष में माहौल बनाने और चुनाव जीतने के लिए प्रचार का कार्य करेगें। सूत्रों के अनुसार एसोसिएशन में के चुनाव में इस बार मात्र एक ही पैनल मैदान में है। वहीं पैनल के ही कुछ लोगों को अतिरिक्त प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा गया है। माना जा रहा है कि पैनल के अतिरिक्त 2-3 को छोड़ कर शेष नाम वापस हो जाएंगे। किसी भी एक निर्दलीय के मैदान में रहने पर मतदान अनिवार्य हो जाएगा। ऐसी स्थिति से बचने के लिए निर्विरोध कार्यकारिणी घोषित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। निर्विरोध होने की स्थिति में वार्षिक साधारण सभा में ही घोषणा कर दी जाए। 15 से ज्यादा प्रत्याशी के मैदान में रहने पर वोटिंग होगी और इसके बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।
Comments (0 posted)
Post your comment