इंदौर। शहर में लगातार स्पा और मसाज सेंटर खुल गए और अब भी खुल रहे हैं। हाल ही में विजय नगर क्षेत्र में सेक्स रैकेट पकड़ा गया। ये शहर के सबसे अच्छे इलाकों में से आता है और यहां पर मकानों के दाम और किराए दोनों काफी ज्यादा हैं। शहर के पूर्वी क्षेत्र में इस प्रकार के स्पा पॉश कॉलोनियों से लेकर महत्वपूर्ण जगहों पर भी नजर आने लगे हैं।
बड़े-बड़े आकर्षक होर्डिंग्स के साथ ये थाई स्पा कुकुरमुत्ते की तरह उग आए हैं। यहां पर क्या गतिविधियां होती हैं इसका अंदाजा यहां पर नियमित जाने वाले लोगो को ही पता है। यहां मसाज और स्पा के नाम पर पैसे भी ऐंठते हैं और ऊपर से चिकित्सा की श्रेणी में आने की बात भी करते हैं। थाई स्पा का नाम दिया जाता है और इसमें उत्तरपूर्व की लड़कियों को बाकायदा नौकरी पर रखा जाता है। उत्तरपूर्व की लड़कियां दिखने में थाईलैंड और मलेशिया की लड़कियों की तरह होती हैं जिससे ग्राहकों पर असर अच्छा पड़ता है। थाई स्पा के नाम पर आम जनता को आकर्षित किया जाता है मसाज के नाम पर सीमाओं का उल्लंघन होता है।
ज्यादा किराए के लालच में किसी को भी दे देते हैं
स्पा और मसाज सेंटर वाले ज्यादा किराए का लालच देते हैं। जिस मकान का सामान्य रुप से पंद्रह हजार किराया होता है उसका वे चालीस हजार तक देते हैं। इसके कारण कोई भी आकर्षित हो जाता है। व्यक्ति यह भी नहीं सोचता कि आखिर कोई पंद्रह हजार के चालीस हजार रुपए क्यों दे रहा है। इसके अलावा प्रॉपर्टी का काम करने वाले एजेंट भी ऐसे मकान ढूंढते रहते हैं जहां पर मकान मालिक या तो विदेश में रहता हो या फिर दूसरे शहर में रहता हो। मकान मालिक को भी पैसे से मतलब रहता है। एजेंट बीच के पैसे हर महीने खाता है और मकान मालिक को केवल साधारण किराया देता है।
अनैतिक कार्य ही होता है
थाई स्पा से लेकर मसाज सेंटरों में केवल अनैतिक कार्य ही होता है। ऐसा नहीं है कि यह जानकारी पुलिस को पता नहीं होती। विजय नगर में पकड़े गए सैक्स रैकेट में भी आसपास के लोगों का कहना है कि पुलिस की गाड़ी हर महीने आती थी परंतु थोड़ी देर बाद चली भी जाती थी।
अखबारों में विज्ञापन देकर आकर्षित करते हैं
स्पा सेंटर वाले बाकायदा अपने रेट के साथ अखबारों में विज्ञापन देते हैं और ग्राहकों को आकर्षित करते हैं। प्रशासन को यह समझ में ही नहीं आ रहा है कि यहां पर अनैतिक कार्य हो रहे हैं और इस प्रकार के सेक्स रैकेट पहले भी पकड़े गए हैं परंतु किसी भी प्रकार की कार्रवाई लगातार नहीं हुई है।
आईपीएल के टिकट और स्पा
शहर में कुछ समय पूर्व हुए आईपीएल मैचों के दौरान भी जब सामान्य जनता लाईन में लगी थी तब इन स्पा वालों ने अखबारों में विज्ञापन तक दिए थे कि स्पा और मसाज की बुकिंग करवाएं और मैच के टिकट फ्री में पाएं। इन मसाज वालों के पास किस प्रकार से आईपीएल के टिकट थोक में पहुंच जाते हैं यह भी अपने आप में बड़ा प्रश्न है।
Comments (0 posted)
Post your comment