इंदौर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के भीतर तरह-तरह की कवायदे चल रही हैं। संगठन स्तर पर अलग और व्यक्तिगत तौर पर अलग चल रही हैं। भाजपा के बड़े नेता अपने तरीके से चुनावों को लेकर तैयारियों में जुटे हैं और दावे हो रहे हैं और प्रतिदावो की तैयारी है तथा यह सब कुछ सतह पर न आ पाए इसके लिए भी खूब प्रयत्न होते हैं। बातें बाहर तक न जाए इस बात को लेकर विशेष प्रयास भी हो रहे हैं। भाजपा संगठन अपने स्तर पर जो तैयारियां कर रहा है वह अपने आप में यह बता रहा है कि संगठन जानता है कि स्थितियां अब पहले जैसी नहीं रही हैं जिसके कारण तैयारियों का स्तर भी वैसा ही रखना होगा। सभी नेता और विधायक इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि बातें बाहर न जाएं परंतु संगठन की नजर सभी दूर है।
विधानसभा के अनुरुप बात की जाए तब विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 में अब तक सुदर्शन गुप्ता को लेकर ही बातचीत चल रही है और वे मुख्यमंत्री एवं ताई को लेकर आश्वस्त हैं। सुदर्शन गुप्ता मुख्यमंत्री के इंदौर आते ही सबसे ज्यादा सक्रिय रहते हैं और यह जताने का प्रयत्न करते हैं कि वे ही एक नंबर के दावेदार हैं। संगठन स्तर पर भी एक नंबर के लिए अभी कोई सशक्त दावेदार सामने नहीं आया है। वहीं क्षेत्र क्रमांक 2 में स्थितियां बिल्कुल स्पष्ट हैं और विजयवर्गीय गुट के अलावा वहां पर किसी का भी प्रवेश संभव नहीं है। अलबत्ता वर्तमान विधायक रमेश मेंदोला के राऊ जाने और आकाश विजयवर्गीय के दो नंबर से चुनाव लड़ने की बात जरुर सामने आती रहती हैं पर अभी इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 को अब तक जैसा समझा जाता था वह वैसा रहा नहीं है। मराठी बाहुल्य वाला क्षेत्र कहा जाता था पर स्थितियां बदल चुकी हैं। यहां पर वर्तमान विधायक ऊषा ठाकुर ने पैठ बना ली है और यह पैठ सभ्रांत वर्ग से निचले तबके में काफी ज्यादा है। इस क्षेत्र के बारे यह भी कहा जा रहा है कि सुमित्रा ताई अपने बेटे या बहू के लिए यहां से टिकट मांग सकती हैं।
क्षेत्र क्रमांक चार में यह बात तय मानी जा रही है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में महापौर मालिनी गौड़ अपने बेटे एकलव्य गौड़ को टिकट दिलवाने के लिए अभी से तैयारी में हैं। इस बात को मुख्यमंत्री तक भी पहुंचाया जा चुका है। कहा जा रहा है कि इस बात के संकेत मिलने भी आरंभ हो गए हैं।
क्षेत्र क्रमांक पांच में महेंद्र हार्डिया जरुर पुन: सक्रियता दिखाने लगे हैं परंतु नानूराम कुमावत ने क्षेत्र क्रमांक 5 में अलग-अलग वार्डों में रामायण मंडलों के माध्यम से कार्यकर्ताओं के बीच अच्छी पैठ बना ली है। विधानसभा चुनावों को लेकर शहर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक हो चुकी है परंतु राऊ क्षेत्र इससे अछूता था क्योंकि पूर्व विधायक जीतू जिराती के पास समय ही नहीं था जिसका पूर्ण फायदा पूर्व आईडीए अध्यक्ष मधु वर्मा ने उठाया और वे अभी नहीं तो कभी नहीं के तर्ज पर काम कर रहे हैं।
संभागीय संगठन मंत्री भी जोरशोर से जुटे
भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री जयपाल चावड़ा भी जोरदार तरीके से पार्टी के पुराने लोगों को जोड़ने में लगे हुए हैं। हाल ही में दशहरा मिलन के नाम पर चोईथराम अस्पताल के पास स्थित अमरदास हॉल में वर्ष 1983 से पार्टी का जो भी पार्षद रहा है या पुराने नेता हों, जनसंघी हों सभी को जोड़ने का काम जयपाल चावड़ा ने किया। इसके कारण पुराने नेताओं और बुजुर्ग कार्यकर्ताओं से भी सभी की भेंट हुई और सभी के नाम से लेकर उनकी क्या उपयोगिता हो सकती है इसकी जानकारी कम्प्यूटर पर नोंद भी कर ली गई। पुराने कार्यकर्ताओं को इस बात में ही खुशी मिल गई कि चलो पार्टी ने बुलाया। इंदौर में यह योजना इतनी अच्छी तरह से कार्यान्वित हुई है कि पार्टी ने इसे सभी दूर लागू करने का भी मन बनाया है। पार्टी के पुराने नेताओं से गिले-शिकवे दूर करने का यह बड़ा मौका था और इससे यह भी पता लग गया कि आगामी चुनावों में किसे क्या जिम्मेदारी दी जा सकती है।
Comments (0 posted)
Post your comment