इंदौर। महाराष्ट्र समाज राजेन्द्र नगर परिसर, आध्यात्मिक साधना मंडल एवं तरुण मंच द्वारा दीवाली की पूर्व संध्या पर राजेन्द्र नगर एवं आसपास की दस कॉलोनियों के क्षेत्र में इंदौर शहर की सबसे बड़ी रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजन समिति की लता बडवे एवं उत्तरा पानसे ने बताया कि दीवाली के अवसर पर घर को रंगोली से सजाने की परंपरा को प्रोत्साहन देने एवं इस कला से युवा पीढ़ी को अवगत कराने की दृष्टि से लगातार चौथे वर्ष आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता को क्षेत्र के रहवासियों का भरपूर प्रतिसाद मिल रहा है। विशेषकर युवा गृहणियों और युवतियों में प्रतियोगिता को लेकर बेहद उत्साह है। बड़ी संख्या में प्रतिभागी इसमें भाग ले रहें हैं। आज दोपहर तीन बजे से आयोजित इस प्रतियोगिता हेतु संपूर्ण क्षेत्र को चार भागों में विभाजित कर प्रत्येक क्षेत्र के लिए कला एवं इस क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों को निर्णायक बनाया गया है। वे प्रतिभागियों द्वारा उनके घर पर बनाई गई रांगोली का अवलोकन करने जाएंगे। प्रत्येक क्षेत्र के विजेताओं को पृथक रुप से प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार के रुप में नकद राशि दी जाएगी एवं तीन प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिए जाएंगे ।
Comments (0 posted)
Post your comment