इंदौर। दिल्ली से शुक्रवार को इंदौर आ रही जेट एयरवेज की फ्लाइट में उस समय हड़कम्प मच गया जब अचानक तेज धमाका सुनाई दिया। दरअसल एक महिला पैसेंजर के मोबाइल में ब्लास्ट हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक जेट एयरवेज की फ्लाइट नम्बर 9 डब्ल्यू 0791 ब्लास्ट हुआ। अर्पिता धाल नामक यात्री ने मोबाइल पर्स में रखा था। दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 10.2. बजे फ्लाइट उड़ी। कुछ मिनटों बाद यात्रियों को ब्रेकफास्ट दिया जा रहा था उसी समय मोबाइल में ब्लास्ट हो गया। अर्पिता अपने पति अतुल धाल और अन्य परिजनों के साथ दीपावली के लिए इंदौर आ रही थी। अर्पिता का सैमसंग मोबाइल उनके पर्स में रखा था और पर्स को उन्होंने पैरों के पास रखा था। ब्लास्ट के बाद मोबाइल में आग लग गई और धुआं निकलने लगा। यह देख यात्रियों में हड़कम्प मच गया। यात्रियों ने बताया कि विमान में तैनात एयरलाइन स्टाफ ने पानी डाल कर आग बुझाई क्योंकि आग बुझाने के उपकरण चालू ही नहीं हो पाया।
Comments (0 posted)
Post your comment