इंदौर। महू विधानसभा चुनाव को लेकर चार वर्ष पूर्व कोर्ट में लगी याचिका के खारिज होने के बाद भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय प्रथम पूज्य खजराना गणेश मंदिर दर्शन करने पहुंचे और वहां पर उन्होंने मीडिया से विभिन्न मुद्दो पर बातचीत भी की। विजयवर्गीय ने बेबाकी से कहा कि भावांतार योजना में कमियां हैं और अधिकारियों ने अपने तरीके से इसे बना दिया है। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए है। अब देखें क्या होता है।
अधिकारियों को लेकर भी कही बातें
महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शहर में भी जो भी अधिकारी आता है जनप्रतिनिधियों से बातचीत ही नहीं कर रहा है। इसका परिणाम यह हो रहा है कि जिसकी जो मर्जी वह कर रहा है। पहले अधिकारियों ने बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं देने जैसे नियम लागू किए और अब बिना हेलमेट के लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है। आपने कहा कि पहले ऐसा नहीं होता था बल्कि जनप्रतिनिधियों से बातचीत होती थी और वे पार्टी फोरम पर इस पर अपने विचार रखते थे, फिर निर्णय होता था परंतु अब तो सीधे फरमान जारी हो रहे हैं। अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों का सम्मान करना चाहिए।
भोपाल की घटना शर्मनाक
भोपाल गैंगरेप पर बोलते हुए महासचिव विजयवर्गीय ने कहा कि यह शर्मनाक घटना है और इसे लेकर संपूर्ण कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह नहीं लगाया जाना चाहिए।
नोटबंदी के एक वर्ष पूर्ण होने पर गरीबों को उत्सव मनाना चाहिए
विजयवर्गीय ने कहा कि नोटबंदी के बाद उन लोगों को तकलीफ हुई है जिनके पास ब्लैक मनी थी। गरीबों को उत्सव मनाना चाहिए। कांग्रेस अब भी कालेधन वालों का साथ दे रही है।
Comments (0 posted)
Post your comment