इंदौर। नोटबंदी के समर्थन में बुधवार को भाजपा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जबकि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक दो में गुरुवार को बड़ा आयोजन किया जाएगा। पाटनीपुरा चौराहे पर होने वाली सभा में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल होंगे।
भाजपा नेताओं के अनुसार विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता परदेशीपुरा चौराहे पर एकत्र होकर रैली के रूप में पाटनीपुरा चौराहा पहुंचेंगे, जहां सभा होगी। जिसमें विजयवर्गीय के साथ ही स्थानीय विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेतागण शामिल होंगे। भाजपा के नगराध्यक्ष कैलाश शर्मा, महामंत्री गणेश गोयल के अनुसार भाजपा द्वारा गुरुवार को कालाधन विरोधी दिवस मनाया जाएगा।
राजनीतिक दृष्टि से देखा जाए तो क्षेत्र क्रमांक दो में होने वाले इस आयोजन के माध्यम से भाजपा यह संदेश देना चाहती है कि पूरे शहर में पार्टी एकजुट है, कहीं किसी प्रकार की गुटबाजी अथवा विवाद नहीं है और सभी मिल कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटेंगे। वर्तमान में क्षेत्र क्रमांक दो द्वारा क्षेत्र क्रमांक चार में महायज्ञ का आयोजन कराया जा रहा है। इसके पूर्व क्षेत्र क्रमांक एक में भी बड़े धार्मिक आयोजन कराए जा चुके हैं। पार्टी कितने गुटों में बंटी हुई है यह किसी से छिपा नहीं है। आम तौर पर शहर में किसी एक विधायक द्वारा कराए जा रहे आयोजन में अन्य क्षेत्र के नेतागण शामिल नहीं होते हैं। क्षेत्र क्रमांक दो और चार के नेताओं के बीच खाई काफी गहरी हो चुकी है। दीपावली के पूर्व धार्मिक स्थलों के सफाई अभियान में क्षेत्र क्रमांक दो और सांसद सुमित्रा महाजन की टीम साथ-साथ नजर आई। वर्तमान में महायज्ञ में भी यह टीम साथ ही नजर आ रही है। इस बारे में लोगों का विश्लेषण यही है कि चुनाव के पहले ऐसे समीकरण पहले भी नजर आ चुके हैं लेकिन चुनाव के दौरान और उसके बाद ताई और भाई की टीम विपरीत दिशा में चलती दिखाई देती है। आपस में ही शक्ति प्रदर्शन के इस नजारे का विश्लेषण आम लोग लगातार करते रहते हैं। अब देखना यह है कि क्षेत्र क्रमांक दो में होने वाले आयोजन में किस क्षेत्र से कितने नेता और कार्यकर्ता शामिल होते हैं।
Comments (0 posted)
Post your comment