इंदौर। आॅर्थोपेडिक डॉक्टरों की 6 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस इंदौर में 26 दिसम्बर से प्रारंभ होगी। जिसमें देश-विदेश के करीब 7 हजार आॅर्थोपेडिक डॉक्टर शामिल होंगे। इंदौर में पहली बार हो रही इस कॉन्फ्रेंस की व्यापक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। संभागायुक्त संजय दुबे ने कमिश्नर कार्यालय में बैठक आयोजित कर तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शंकर लालवानी भी भी मौजूद थे। संभागायुक्त श्री दुबे ने कहा कि इंदौर में मेहमानवाजी की विशेष परम्परा रही है। इस आयोजन को भी उसी परम्परा के अनुरूप सम्पन्न कराया जाएगा। आने वाले अतिथियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। आयोजन स्थल पर अग्नि तथा विद्युत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। सभी संबंधित विभागों से अनुमति ली जाए। उन्होंने पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन इंडियन आॅर्थोपेडिक एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। एसोसिएशन के डॉ. डी.के. तनेजा ने बताया कि 62वीं कॉन्फ्रेंस 26 से 31 दिसंबर तक होगी। विधिवत शुभारंभ 28 दिसम्बर को शाम 6 बजे लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन करेंगी। आयोजन के दौरान गीत-संगीत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश के आॅर्थोपेडिक डॉक्टर्स मिलकर चिकित्सा संबंधी विभिन्न विषयों पर गहन विचार-विमर्श करेंगे। देश-विदेश के करीब 7 हजार डॉक्टर शामिल होने की उम्मीद है। अब तक 4 हजार डॉक्टरों ने पंजीयन करा लिया है। आने वाले अतिथियों को इंदौर के आसपास के प्रमुख पर्यटन तथा धार्मिक स्थलों मांडव, महेश्वर, औंकारेश्वर, हनुवंतिया, महाकालेश्वर आदि स्थानों का भ्रमण भी कराया जाएगा। संभागायुक्त श्री दुबे ने इंदौर में राज्य शासन द्वारा 3 और 4 जनवरी 2018 को आयोजित किए जाने वाले फ्रेंड्स आॅफ मध्यप्रदेश कार्यक्रम में भी इन डॉक्टरों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए।
Comments (0 posted)
Post your comment