इंदौर। एयरपोर्ट परिसर में ऊर्जा मंत्री पारस जैन ने 900 किलोवॉट के सौर ऊर्जा संयंत्र का भूमिपूजन किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सौर ऊर्जा के दोहन पर जोर दिया जा रहा है। जिन उपभोक्ताओं के बिजली के मासिक बिल 10 हजार रुपए से अधिक आते हैं उन्हें संयंत्र लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा और 30 प्रतिशत सब्सिडी भी दी जाएगी।
ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने कहा कि सभी बड़े अस्पतालों, स्कूलों और कॉलेजों में अगले तीन सालों में संयंत्र लगाए जाएंगे। निजी घरों की छतों पर भी संयंत्र लगाने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के सभी एयरपोर्ट परिसरों में सौर ऊर्जा संयत्र लगाए जाएंगे। भोपाल एयरपोर्ट परिसर में कार्य पूरा हो चुका है। सौर ऊर्जा परम्परागत ऊर्जा से चार गुना सस्ती है। सौर ऊर्जा पर मात्र 3 रुपए प्रति यूनिट खर्च आता है। इंदौर शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी की अवधारणा में शहर की 10 प्रतिशत बिजली की आवश्यकता की पूर्ति सौर ऊर्जा से करना अनिवार्य है। इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा कबीटखेड़ी स्थिति जलप्रदाय योजना के लिये 1 मेगावॉट क्षमता के संयंत्र की स्थापना का कार्य शुरू किया जाएगा। शहर के अन्य स्थलों पर भी एक मेगावॉट क्षमता के संयत्र लगाए जाएंगे।
कार्यक्रम में मप्र ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष ंिवजयेंद्र सिसोदिया ने कहा कि इंदौर एयरपोर्ट परिसर में 900 किलोवॉट क्षमता के सौर ऊर्जा संयत्र की स्थापना हेतु मप्र ऊर्जा विकास निगम को एजेंसी बनाया गया है। इस कार्य पर 6.2 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें से भारत सरकार द्वारा 1.35 करोड़ एवं प्रदेश शासन द्वारा 1.08 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी। शेष 3.83 करोड़ रुपए एयरपोर्ट एथॉरिटी आॅफ इंडिया द्वारा दी जाएगी। संयंत्र से प्रति वर्ष साढ़े 13 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। जिससे लगभग 1 करोड़ रुपए की बिजली की बचत होगी। संयंत्र की लागत की वसूली प्रथम चार वर्षो में ही हो जाएगी। कार्यक्रम को महापौर मालिनी गौड़, विधायक सुदर्शन गुप्ता, निगम सभापति अजय सिंह नरूका ने भी सम्बोधित किया। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अधिकरी मनु श्रीवास्तव, केशव शर्मा, एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्णिमा सान्याल भी मौजूद थीं।
Comments (0 posted)
Post your comment