इंदौर। कलेक्टर कार्र्यालय में सोमवार को समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें बताया गया कि आदि शंकराचार्य की प्रतिमा हेतु धातु संग्रहण एवं जनजागरण के उद्देश्य से आयोजित की जा रही एकात्म यात्रा इंदौर जिले में दो बार आएगी।
शुरूआत में यात्रा उज्जैन जिले से इंदौर जिले के देपालपुर में 21 दिसम्बर को आएगी। 22 व 23 दिसम्बर को बेटमा, जानापाव कुटी, महू, राऊ में जनसंवाद कार्यक्रम व रात्रि विश्राम होगा। 24 दिसम्बर को सांवेर से क्षिप्रा होते हुए यात्रा देवास रवाना होगी। 19 जनवरी को वापसी में यह यात्रा गुना होते हुए वापस इंदौर जिले में आएगी। 20 जनवरी को यात्रा शहर में रहेगी तथा रात्रि विश्राम इंदौर में करने के बाद अगले दिन औंकारेश्वर के लिए रवाना होगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर से धातु पात्र लाकर जनसंवाद स्थल पर रखा जाएगा। यह पात्र बाद में खंडवा जिले को सौंपा जाएगा। यात्रा के साथ चलने वाले संतगणों व यात्रियों के लिये भोजन व ठहरने की व्यवस्था हेतु प्रभारी कलेक्टर रुचिका चौहान अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। एकात्म यात्रा के लिए जिलास्तर पर एडीएम कैलाश वानखेड़े नोडल अधिकारी होंगे वहीं संबंधित अनुविभाग में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नोडल अधिकारी होंगे।
यात्रा के दौरान चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग तथा जिलास्तरीय भाषण प्रतियोगिता के लिए उच्च शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया। बैठक में बताया गया कि चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमश: 10 हजार, 5 हजार तथा 3 हजार रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे। जनसंवाद कार्यक्रमों के दौरान विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। जिले में एकात्म यात्रा के पहुंचने के दो दिन पूर्व से क्षेत्र के ग्रामों में मुनादी कराई जाएगी।
Comments (0 posted)
Post your comment