बिजली कंपनी को मिलेगा पुरस्कार

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के दो प्रयोग व कंपनी की सेवाओं के लिए तकनीकी गतिविधियों के संचालन को देश के सर्वश्रेष्ठ स्काच अवार्ड के लिए चुना गया है। इसमें देश के 2 हजार स्थानों से प्रविष्ठियां बुलाकर दिल्ली में परीक्षण किया गया था। इसके बाद वोटिंग कराई गई। जिसमें पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के ऊर्जस एप और रिमोट डिस्कनेक्शन-कनेक्शन यूनिट को बेहतर प्रतिसाद मिला है। इस आधार पर कंपनी को देश के श्रेष्ठ 150 संस्थानों में चयनित कर पुरस्कार की सूची में शामिल कर लिया गया है। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी आकाश त्रिपाठी के निर्देशन में ऊर्जस व आरडीयू के माध्यम से कंपनी की सेवाओं, पर्यवेक्षण, लाइनलॉस घटाने व रिकवरी के लिए तकनीकी प्रयास किए जा रहे हैं। इससे कंपनी का लाइन लॉस भी घटा है। बिजली कंपनी के आईटी हेड सुनील पाटोदी ने बताया कि एमडी के निर्देशन में हमारी टीम ने स्वयं सेटअप तैयार किया है। जिससे उपभोक्ता सेवाओं का सतत विस्तार हो रहा है वहीं तकनीकी स्तर पर विशेष प्रयोग से बिजली का लाइन लॉस भी कम हुआ है। दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब आफ इंडिया में 20 व 21 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में बिजली कंपनी को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।