इंदौर। नगर निगम द्वारा इंदौर शहर को लगातार दूसरे वर्ष भी स्वच्छता में देश में नंबर लाने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अब शहर के गली-मोहल्लों में डोर टू डोर कचरा उठाने वाली गाड़ियों पर सोमवार से नया गाना सुनाई देगा।
पिछले वर्ष केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में कराए गए स्वच्छता सर्वे में इंदौर शहर पूरे देश में नंबर वन रहा था। यही दर्जा इस वर्ष के स्वच्छता सर्वे में भी बनाए रखने के लिए नगर निगम द्वारा पुरजोर कोशिश की जा रही है। इसमें शहर की विभिन्न संस्थाओं, स्कूलों और आम लोगों का भी सहयोग लिया जा रहा है। सुबह-शाम बाजारों में निगम की गाड़ियों से लाउडस्पीकर द्वारा व्यापारियों और आम लोगों से अपील की जा रही है कि शहर को पूरी तरह स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग दें।
महापौर मालिनी गौड़ ने रविवार को 56 दुकान क्षेत्र में हो...हल्ला गीत का नया वर्जन लांच किया। यह गाना डोर टू डोर कचरा उठाने वाली गाड़ियों से शहर के गली-मोहल्लों में सोमवार से सुनाई देगा। नए गाने के बोल हैं- गली मोहल्ला घर इंदौर, सुंदर साफ शहर इंदौर... नंबर वन आए हैं, नंबर वन फिर आएंगे, हमने जो ठान लिया वो करके ही दिखलाएंगे, हल्ला...हो हल्ला...। इस गीत को गायक शान ने गाया है। महापौर ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए नगर निगम ने थीम सांग हल्ला हो हल्ला लांच किया गया था। इसके बाद स्वच्छता के अभियान में शहरवासियों का भरपूर साथ मिला और इंदौर देश का सबसे क्लीन शहर बन गया। इस गाने को देशभर में काफी सराहा गया है। अब इस गाने को कुछ नया रंग दिया गया है।
Comments (0 posted)
Post your comment