तीन दंपति आज गीता से मुलाकात करेंगे

इंदौर। पाकिस्तान से इंदौर लाई गई मूक-बधिर गीता के माता-पिता होने का दावा करने वाले तीन दंपति सोमवार को गीता से मुलाकात करेंगे। बिहार, झारखंड और महाराष्ट्र के इन दंपतियों को विदेश मंत्रालय के निर्देश पर गीता से मिलवाया जाएगा। साथ ही डीएनए टेस्ट के लिए इन दंपतियों के रक्त के सेम्पल भी लिए जाएंगे। 
गीता दो साल से स्कीम नंबर 71 स्थित मूक बधिर संगठन के संस्थान में रह रही है। अब तक आठ दंपति गीता के माता-पिता होने का दावा कर चुके हैं लेकिन सभी की डीएनए रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बीते महीने भी झारखंड के एक दंपति ने गीता से मुलाकात की थी। उनके रक्त का सेंपल भी डीएनए जांच के लिए दिल्ली भेजा गया है। गीता ने उन्हें भी पहचानने से इंकार कर दिया था। पिछले माह बिहार, झारखंड और महाराष्ट्र के दंपति ने गीता के माता-पिता होने का दावा किया है। तीनों ही दंपति गीता से मिलने के लिए विदेश मंत्रालय की अनुमति लेकर इंदौर पहुंच चुके हैं। प्रशासन द्वारा सोमवार को गीता को प्रशासनिक संकुल में बुलवाया जाएगा और उक्त तीनों दंपतियों से मिलवाया जाएगा। गीता यदि किसी को माता-पिता के रूप में पहचानती है तो प्रशासन द्वारा इसके बाद यह सिद्ध करने की कार्रवाई की जाएगी कि दंपति वाकई गीता के माता-पिता हैं अथवा नहीं। दंपति के रक्त का सेंपल डीएनए टेस्ट के लिए दिल्ली भिजवाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में गीता को आश्रय देने वाले एनजीओ ईदी फाउंडेशन ने पिछले दिनों भारत सरकार को गीता के परिवार को तलाशने के लिए पत्र भी लिखा है। इसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने देशवासियों से गीता के परिजन को तलाशने की अपील की थी। उन्होंने परिजन की तलाश करने वालों को 1 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा भी की गई है।