इंदौर। आदि शंकराचार्य की प्रतिमा हेतु धातु संग्रहण एवं जनजागरण हेतु आयोजित की जा रही एकात्म यात्रा 21 दिसंबर को इंदौर जिले में देपालपुर विकासखंड के गौतमपुरा में अपराह्न 4 बजे प्रवेश करेगी। इसके बाद विभिन्न गांवों से होते हुए यात्रा देपालपुर पहुंचेगी।
देपालपुर में विजय स्तम्भ चौक पर शाम 6 बजे जनसंवाद होगा। जिसमें 6 गांवों के लोग शामिल होंगे। इनमें बनेड़िया, बडोली, मिडौला, चांदेर, बेगंदा, बिरगोदा तथा गोकलपुर शामिल हैं। 22 दिसंबर को देपालपुर से यात्रा प्रारंभ होगी। 20 किमी की दूरी तय करने के बाद दोपहर 12 बजे बेटमा में जनसंवाद होगा। जिसमें ग्राम मोथला, झलारा, धरेटी, पीर पिपल्या, कालासरा, रोलाय, करवासा, सेलनपुर, बिजेपुर, छोटा बेटमा के लोग शामिल होंगे। यहां से यात्रा जानापाव कुटी पहुंचेगी जहां शाम 6 बजे से जनसंवाद कार्यक्रम होगा। जिसमें कुवाली, हासलपुर, फंफूद, सीतापाट, यशवंत नगर, कांकरिया, मानपुर नगर, शेरपुर, दुर्जनपुरा कॉलोनी, खुर्दी नहरखेड़ी के लोगों की सहभागिता रहेगी। 23 दिसंबर को यात्रा महू पहुंचेगी। वहां दोपहर 12 बजे से जनसंवाद का आयोजन होगा। गवली पलासिया, जामली, डोंगरगाँव, कोदरिया, सालेर, महूगांव, गांगलिया खेड़ी, गुजरखेड़ी, किशनगंज, उमरिया, पिगडम्बर, हरसोला, आम्बाचंदन, भगौरा, मेण, बड़गोंदा के लोग जनसंवाद में शामिल होंगे। यहां से यात्रा राऊ पहुंचेगी। जहां शाम 6 बजे जनसंवाद होगा। राऊ नगर रंगवासा, सिंदौड़ा, तेजाजी नगर, तिल्लौर खुर्द, रालामंडल, देवगुराड़िया, दूधिया, सनावदिया, बड़ियाकीमा के लोग जनसंवाद में मौजूद रहेंगे। राऊ से यात्रा 24 दिसंबर को सांवेर रवाना होगी।
Comments (0 posted)
Post your comment