इंदौर। इंदौर में 3 व 4 जनवरी को होने वाले फ्रेंड्स आॅफ एमपी समिट की तैयारियां तेजी से जारी हैं। सोमवार को होटल मेरियट में प्रमुख सचिव उद्योग की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें तैयारियों की समीक्षा की गई।
बैठक में संभागायुक्त संजय दुबे, एडीजी अजय शर्मा, कलेक्टर निशांत वरवड़े, निगमायुक्त मनीष सिंह, एकेवीएन के कुमार पुरूषोत्तम, एडीएम अजय देव शर्मा व अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे। बैठक में समिट की रूपरेखा तय की गई। दो दिवसीय समिट के पहले दिन 3 जनवरी को अतिथियों के स्वागत का कार्यक्रम तथा स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए हैं। इनमें म्युजिकल बैंड, लाइट एंड साउंड आदि कार्यक्रम होंगे। इसके साथ ही अतिथियों के लिए मप्र के स्वादिष्ट व्यंजनों वकी व्यवस्था रहेगी। समिट के दूसरे दिन 4 जनवरी को मुख्य कार्यक्रम होंगे। जिसमें तीन सत्र होंगे। पहला सत्र प्रात: होगा, दूसरा व तीसरा सत्र लंच के बाद होगा। तीनों सत्रों के विषय भी तय कर दिये गये हैं जिनमें एमपी मीट्स एमपी, डेवलपमेंट गोल आॅफ एमपी 2022 तथा रोल आॅफ फ्रेंड्स आॅफ एमपी प्रमुख हैं। सत्रों में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रेजेंटेशन भी दिया जाएगा। एक अतिरिक्त सत्र आयोजित करने पर विचार किया गया, जिसमें अतिथियों से संवाद का कार्यक्रम होगा। समापन सत्र में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सम्बोधित करेंगे।
समिट में ऐसे आगंतुकों का सम्मान भी किया जाएगा, जिन्होंने मप्र का नाम देश व दुनिया में गौरवान्वित किया है। अतिथियों के ठहरने हेतु होटलों में कमरों की व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल तक लाने ले जाने के लिये परिवहन की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जाऐगी। उन्हें पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी कराया जाएगा। बैठक में बताया गया कि होटलों में अतिथियों के रजिस्ट्रेशन व्यवस्था रहेगी। रजिस्ट्रेशन के दौरान उन्हें कार्यक्रम ब्रोशर व अन्य जानकारियां दी जाएंगी। व्यवस्थाओं का दायित्व नगर निगम, आईडीए तथा एकेवीएन को सौंपा गया। समिट में मृगनयनी एम्पोरियम का स्टॉल भी लगाया जाएगा। सम्मेलन के मुख्य कार्यक्रम होटल मेरियट के हॉल में आयोजित होंगे। प्रमुख सचिव मो. सुलेमान, संभागायुक्त संजय दुबे, कलेक्टर निशांत वरवड़े ने अन्य अधिकारियों के साथ हॉल का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं को लेकर दिशानिर्देश दिए।
Comments (0 posted)
Post your comment