इंदौर। नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष फौजिया शेख अलीम ने महापौर मालिनी गौड़ को पत्र भेजकर कहा है कि शहर में सफाई के अलावा और भी कई कार्य हैं लेकिन उन पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वर्ष 2017 बीत गया लेकिन सफाई के अलावा अन्य कार्यों पर नजर नहीं डाली गई। झोनल कार्यालयों पर आम लोग परेशान होते रहे।
नेता प्रतिपक्ष ने पत्र में कहा है कि नगर निगम का पूरा अमला सफाई कार्य में झोंक दिया गया है। आम लोग झोनल कार्यालयों पर अपने कार्यों के लिए भटक रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं है। सफाई के अलावा अन्य कार्यों में नागरिकों को नगर निगम से निराशा ही हाथ लगी है। बीते वर्ष में जनसुनवाई की प्रक्रिया में किए गए बदलाव से लोग परेशान हो रहे हैं। स्वच्छता पर तो ध्यान दिया जा रहा है लेकिन आवारा कुत्तों और सुअरों पर कोई नियंत्रण नहीं है। कुत्तों के काटने से परेशान लोग रोजाना अस्पताल पहुंच रहे हैं। इसके बावजूद नगर निगम कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है। सफाई कार्य व अन्य कार्य करने वाले ठेकेदार पेमेंट के लिए भटक रहे हैं। मस्टरकर्मियों को नियमित करने, शहर की सड़कों पर एलईडी लगवाने, दोनों नदियों की सफाई, नाला टेपिंग सहित कई कार्य लंबित हैं। बीते वर्ष में शहर में कहीं भी हॉकर्स झोन नहीं बन पाए। स्मार्ट सिटी के नाम पर शुरू किए गए कार्य भी अधूरे ही हैं। नेता प्रतिपक्ष ने अपेक्षा की है कि नए वर्ष में निगम के कामकाज में सुधार आएगा ताकि लोगों को परेशानी से मुक्ति मिल सके।
Comments (0 posted)
Post your comment