कहां गई हाईवे पेट्रोलिंग और सर्विस रोड के नियम ?

इंदौर। बायपास पर टोल टैक्स तो अच्छा खासा लिया जाता है परंतु हाईवे पेट्रोलिंग और सर्विस रोड को लेकर न तो ठीक से रखरखाव किया जाता है और न ही सही तरह की ट्रैफिक व्यवस्था। आज भी स्थितियां यह है कि बायपास से शहर की सड़कों की ओर आने के लिए अंडरपास के बाद रांग साईड गाड़ियां धड़ल्ले से आती हैं और तेज गति से आती हैं। बायपास पर तेज गति से आते कई वाहन स्टार्म वॉटर लाईन में गिरे और कई दुर्घटनाग्रस्त हुए परंतु उन्हें ढंकने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। आखिर आम जनता टोल नाकों पर पैसा किस बात का देती है? जब रोड ही सही तरह से नहीं बनाए जाते तब किस बात का टैक्स? डीपीएस स्कूल की बस और ट्रक के बीच जिस तरह से टक्कर हुई है और बच्चों की मौत हुई है उसने बायपास पर हो रही लापरवाहियों को फिर से उजागर कर दिया है। आम जनता तो इस रोड पर 100 कि.मी. से ज्यादा की गति पर गाड़ी चलाती है पर किसी भी प्रकार के रोक-टोक की बात कहीं पर भी सामने नहीं आती वही सर्विस रोड से अचानक घुसने वाले वाहनों की संख्या भी अच्छी खासी है। ऐसे में दुर्घटनाओं पर रोक कैसे लगे यह बहुत बड़ा प्रश्न है? इस संबंध में विशेषज्ञों की राय लेना चाहिए और बायपास को कैसे सुरक्षित बनाया जा सकता है इस बारे में विचार करना चाहिए। इस दुर्घटना के जांच के बाद कार्रवाई भी होना चाहिए और आरटीओ से लेकर अन्य संबंधित विभागों को एक दिन की जांच के बाद चुप नहीं बैठना चाहिए वरन लगातार जांच करते रहना चाहिए तभी दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी।