इंदौर। ठेलेवालों ने डॉक्टरों की शिकायत कर उन पर 2.37 लाख रुपए जुर्माना करा दिया। स्थानीय अधिकारियों ने ठेला चालकों की बात नहीं सुनी तो उन्होंने सीएम हेल्पलाइन का सहारा लिया।
यह मामला ठेला चालकों और नगर निगम के बीच चल रहे विवाद से जुड़ा है। ठेला चालकों के विरुद्ध निगम प्रशासन ने अघोषित रूप से मुहिम छेड़ रखी है। स्मार्ट सिटी के नाम पर उन्हें प्रमुख मार्गों पर व्यवसाय नहीं करने दिया जा रहा है। सैकड़ों ठेले जब्त कर उन्हें तोड़ कर नष्ट किया जा चुका है। इसके विरोध में ठेला चालक एक बार सड़क पर उतर चुके हैं। रोटी के संघर्ष संगठन के बैनर तले एक बार फिर वे एकजुट होकर आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। पिछले माह के अंत में ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की कॉन्फ्रेंस में सड़क पर डोम लगा कर कब्जा किया था। उक्त संगठन के बैनर तले ठेला चालकों ने वहां प्रदर्शन किया और मांग की कि जब हमें सड़क पर व्यवसाय करने से रोका जा रहा है तो तब डॉक्टरों के संगठन के सड़क पर कब्जा कैसे कर लिया लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने उनकी बात नहीं सुनी। इसके बाद ठेला चालकों ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की। वहां से निगम अधिकारियों को कार्रवाई के लिए कहा गया तब जाकर निगम प्रशासन ने डॉक्टरों के संगठन पर 2.37 लाख रुपए जुर्माना किया। संगठन के पदाधिकारियों ने यह राशि निगम प्रशासन को अदा कर दी है।
Comments (0 posted)
Post your comment