इंदौर। अगले कुछ महीनों में शहर के आकाश में ज्यादा उड़ानें नजर आएंगी क्योंकि कई एयरलार्इंस ने शहर से नई उड़ानों की घोषणा की है। इस घोषणा के कारण शहर से टूरिज्म के क्षेत्र में बढ़ावा तो मिलेगा ही साथ ही रोजगार की संभावना भी बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।
एयरलाइंस को कई तरह के लोगों की जरुरत होती है जिसमें फ्रंट आॅफिस से लेकर ग्राउंड सपोर्ट स्टॉफ की जरुरत भी होगी। अब अगर हवाई अड्डा 24 घंटे खुला रहता है तब निश्चित रुप से दो से तीन पालियों में काम करने वाले लोगों की जरुरत लगेगी। इतना ही नहीं अब हवाई अड्डे के भीतर भी दुकानें आरंभ होंगी जिनके माध्यम से शहर और प्रदेश के अलग अलग उत्पादों को बेचने का भी प्रयत्न किया जाएगा। इसके लिए भी लोगों की जरुरत लगेगी।
इतना ही नहीं आगे आने वाले दिनों में हवाई अड्डे के आसपास ही कई नए होटलों के आकार लेने की भी संभावना है जो सुपर कोरिडोर के आसपास ही बनेंगे। कुल मिलाकर शहर के एविशन क्षेत्र के लिए अगले कुछ दिन काफी अच्छे साबित होने वाले हैं।
Comments (0 posted)
Post your comment