इंदौर। जिले में लंबित न्यायिक प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए 10 फरवरी को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिला तथा सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में अदालत आयोजित की जाएगी।
नेशनल लोक अदालत के प्रभारी कृष्णमूर्ति मिश्र और अपर जिला न्यायाधीश हर्षसिंह बहरावत ने बताया कि लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य दांडिक प्रकरण, धारा 138 एनआई एक्ट प्रकरण, क्लेम प्रकरण, सिविल प्रकरण, श्रम मामले, विद्युत प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, जलकर मामले एवं अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों के साथ ही प्रीलिटिगेशन मामलों को आपसी समझौते से निराकरण हेतु रखा जाएगा। यह लोक अदालत जिला न्यायालय के साथ ही कुटुम्ब न्यायालय, श्रम न्यायालय, नगर निगम, सभी तहसील न्यायालयों में भी आयोजित की जाएगी।
Comments (0 posted)
Post your comment