इंदौर। सद्गुरु परिवार ट्रस्ट राजकोट के पदाधिकारी कलेक्टर निशांत वरवड़े से मिले तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित मोतियाबिंद मुक्त अभियान में रोगियों के नि:शुल्क आॅपरेशन में ट्रस्ट द्वारा दिए जा रहे सहयोग व सेवाओं के बारे में जानकारी दी। पदाधिकारियों ने कलेक्टर को चोइथराम ने़त्र अस्पताल में नि:शुल्क मोतियाबिंद आॅपरेशन शिविर में आने का निमंत्रण भी दिया। प्रचार समिति के चेयरमेन शम्भूनाथ सिंह ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा इंदौर जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित हुए मोतियाबिंद आॅपरेशन शिविरों में नि:शुल्क सेवाएं दी जा रही हैं। मरीजों के आॅपरेशन चोइथराम नेत्र अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा किए जाते हैं और शिविर में चिन्हित रोगियों को लाने-ले जाने की व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, ठहरने की व्यवस्था श्री सद्गुरु परिवार ट्रस्ट की ओर से नि:शुल्क की जाती है। ट्रस्ट द्वारा रोगियों को नि:शुल्क दवाइयां, चश्मा व कम्बल भी वितरित की जा रही हैं। अस्पताल द्वारा 15 दिसम्बर से अब तक 6 हजार 300 से अधिक रोगियों के मोतियाबिंद आॅपरेशन किए जा चुके हैं। कलेक्टर से भेंट के दौरान ट्रस्ट के पदाधिकारी दानाभाई डांगर, ईश्वर भाई, रमेश भाई मेहता, शम्भूनाथ सिंह आदि उपस्थित थे।