इंदौर। सांवेर रोड पर बुधवार दोपहर केमिकल फैक्टरी में लगी आग को बुझाने में गुरुवार सुबह तक दमकल कर्मियों को मशक्कत करनी पड़ी। आग पर 100 से अधिक टैंकर पानी और 10 हजार लीटर फोम कंपाउंड डाला गया। सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार दोपहर बीसी पेट्रो केमिकल फैक्टरी में आग लग गई थी। आग इतनी भीषण थी उसका धुआं शहर के हर कोने से दिखाई दे रहा था। आग में केमिकल के ड्रम फटने से आसपास की दो अन्य फैक्टरियां विशाल पाइप और केपिटल शू भी चपेट में आ गईं। यह फैक्टरियां भी पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। वहां खड़ी एक महंगी कार भी आग की भेंट चढ़ गई। दमकल कर्मियों के अनुसार आग में करोड़ों का नुकसान हुआ है। केमिकल फैक्टरी में बने अंडरग्राउंड टैंक में भारी मात्रा में केमिकल भरा था। दमकलकर्मियों ने उसे आग से बचाने की लगातार कोशिश की और उसमें वे सफल भी रहे। यदि यह टैंक फट जाता तो बर्बादी और ज्यादा होती। जीएनटी मार्केट स्थित लकड़ी के दो पीठों में भी बुधवार रात आग लग गई। फायर ब्रिगेड के अनुसार याकूब और उस्मान के पीठों में लगी आग को बुझाने में 6 टैंकर पानी का उपयोग किया गया। आग में लाखों रुपए की लकड़ी जल गई।