इंदौर। शहर के कुख्यात गुंडों के विरुद्ध पुलिस ने एक बार फिर मुहिम शुरू की है। पूर्व में भी कई गुंडों के मकानों को ध्वस्त किया जा चुका है। कार्रवाई का दूसरा चरण मंगलवार को शुरू हुआ। सबसे पहले विजय नगर स्थित सतीश भाऊ का मकान पुलिस विभाग ने नगर निगम के सहयोग से तोड़ दिया। इसके बाद खजराना में कार्रवाई की गई। वहां गुंडे के परिजनों ने पुलिस व निगम की टीम पर पथराव किया।
कार्रवाई के लिए सुबह करीब 9 बजे से ही विजय नगर स्थित निगम के झोनल कार्यालय के सामने करीब 25 वाहन सड़क किनारे कतारबद्ध खड़े थे। इनमें जेसीबी मशीनें, पोकलेन मशीन, जीप, ट्रक व अन्य वाहन थे। करीब 200 से अधिक निगमकर्मी भी आदेश मिलने के इंतजार में वहां माजूद थे। इसके बाद पुलिस अधिकारी अपनी टीम लेकर वहां पहुंचे और राजश्री अपोलो हॉस्पिटल के पीछे स्थित सतीश भाऊ के बंगले को घेर लिया। बंगले में भाऊ के परिजन मौजूद थे। उन्होंने सामान हटाने से इंकार कर दिया तो निगमकर्मियों ने सामान निकाल कर बाहर रख दिया। इस दौरान भाऊ के समर्थक भी वहां पहुंच गए थे लेकिन पुलिस को सामने देख वे भी लोगों की भीड़ में खामोशी से खड़े रहे।
कौन है सतीश भाऊ
पुलिस के अनुसार सतीश भाऊ विष्णु उस्ताद हत्याकांड में आरोपी है। उसके विरुद्ध कई अन्य आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। फिलहाल वह जेल में बंद है। जेल में बंद रहने के दौरान भी अपने साथियों से अवैध वसूली और विवाद सुलझाने, लोगों को धमकाने के मामलों में भी पुलिस को उसके विरुद्ध लगातार शिकायतें मिलती रही हैं।
खजराना में पथराव
विजय नगर में सतीश का मकान तोड़ने के बाद पूरी टीम खजराना पहुंची। वहांं गुंडे डिम्पी के परिजनों ने रास्त में बड़े पत्थर पटक कर पुलिस व निगम के वाहनों का रास्ता रोकने का प्रयास किया। इसके बाद भी जब टीम आगे बढ़ी तो डिम्पी के घर की छत से उसके परिजनों ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों ने छत पर पहुंच कर परिजनों को हिरासत में लिया। उसके बाद मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई।
अन्य गुंडों के मकानों की सूची तैयार
पुलिस ने अभियान के दूसरे चरण के लिए गुंडों के मकानों की सूची तैयार कर ली है। निगम के अधिकारियों ने इन मकानों के कागजातों की जांच का कार्य भी पूर्ण कर लिया है। अब कार्रवाई की तैयारी है। अगले कुछ दिनों में खजराना थाना क्षेत्र में 3, परदेशीपुरा में 7, बाणगंगा में 2, हीरानगर में 1, पलासिया, तुकोगंज में 1-1 मकानों पर कार्रवाई की जाना है। डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र के अनुसार गुंडों द्वारा अवैध कब्जे कर बनाए गए मकानों को तोड़ने के लिए सूची तैयार की जा चुकी है। इसमें 70 गुंडों के नाम हैं। फिलहाल 30 गुंडों को नोटिस जारी किया जा चुका है। सूची में शामिल सभी गुंडों पर कार्रवाई की जाएगी।