स्कूलों में गरीब, वृद्धों और निराश्रितों को भोजन कराएं

इंदौर। राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष आर.के. स्वाई और सदस्य गोरेलाल अहिरवार ने इंदौर और महू तहसील के कई स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों और उचित मूल्य की दुकानों का अकास्मिक निरीक्षण किया। 
आयोग के पदाधिकारियों ने ग्राम दतोदा में तीन आंगनवाड़ी  केंद्रों, उचित मूल्य की दुकान और शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि उचित मूल्य की दुकान पर गरीबों को 1 रुपए प्रति किलो गेंहू, चावल और नमक दिया जा रहा हैं तथा 20 रुपए प्रति किलो शक्कर और 24 रुपए प्रति लीटर केरोसिन दिया जा रहा हैं। हर माह प्रति यूनिट 4 किलो गेहूं भी दिया जा रहा है। 
आयोग के अध्यक्ष आरके स्वाई ने ग्राम जोशी गुराड़िया में आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण करते हुए कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर सरपंच की अध्यक्षता में गठित निगरानी समिति का नियंत्रण रखे। उपभोक्ताओं को हर माह खाद्यान्न की उपलब्धता की जानकारी एसएमएस से दें। शासकीय कन्या माधमिक विद्यालय का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों को प्रतिदिन बारी-बारी से मध्यान्ह भोजन चखें। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में गुणवत्ता और नियमितता जरूरी है। इंदौर जिले में 1675 स्कूलों में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम चल रहा हैं। उन्होने स्कूलों में गरीब, वृद्धों और निराश्रितों को भोजन कराने के निर्देश दिए।
श्री स्वाई ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक उचित मूल्य की दुकान जरूरी है। एक सेल्समैन के पास एक से अधिक दुकान नहीं हो। अतिशेष दुकानें स्व-सहायता समूहों को आवंटित की जाएं। राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ें। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की ब्लाक स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में हर सप्ताह समीक्षा करें। सभी उचित मूल्य की दुकानों पर स्थानीय उपभोक्ताओं की निगरानी समिति गठित करना जरूरी है। उचित मूल्य की दुकान सप्ताह में कम से कम 6 दिन खुलना जरूरी है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी महू प्रतुल सिन्हा ने बताया कि उन्होने महू अनुभाग में 1634 अपात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड निरस्त कर दिए हैं। यह कार्रवाई पूरे जिले में चल रही है। निरीक्षण दल के साथ जिला आपूर्ति नियंत्रक पी.सी. मीण, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी रजनीश सिन्हा, सीडीपीओ सुनील चक्रवर्ती भी मौजूद थे। राज्य खाद्य आयोग के सदस्यों ने सांवेर विकास खंड में चार ग्रामों का निरीक्षण किया। सदस्यों किशोर खण्डेलवाल व वीरसिंह चौहान ने डकाच्या, पलासिया, सिलोटिया तथा मण्डलावदा का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूलों में बच्चों से मध्याह्न भोजन और उचित मूल्य दुकानों पर उपभोक्ताओं से चर्चा कर जानकारियां लीं।