नई दिल्ली। देश के रेलवे स्टेशनों के परिसरों में सस्ती दरों पर शुद्ध पेयजल प्रदाय करने के लिए इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिजम कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) द्वारा मशीनें लगाई जा रही हैं। अगले दो वर्षों में 450 स्टेशनों पर 1100 मशीनें लगाई जाएंगी।इन मशीनों से 1 रुपए में 300 मिलीलीटर पानी मिलेगा। मशीनें लगने से 2000 लोगों को रोजगार मिलेगा। रेल मंत्रालय के अनुसार देश में 345 स्टेशनों पर 1106 डब्ल्यूवीएम लगाई जा चुकी हैं। प्रयोग सफल रहने पर अब देश के अन्य स्टेशनों पर भी मशीनें लगाई जा रही हैं। मामूली दर पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वर्ष 2015 में यह परियोजना शुरू की गई थी। इन मशीनों से रिवर्स ओसमोसिस (आरओ) तकनीक से शुद्ध जल मिलता है। मशीनों से मिलने वाला पानी बोतलबंद मिनरल वॉटर से काफी सस्ता होगा।
Home | Set as homepage | Add to favorites | Rss / Atom
Powered by Scorpio CMS
Best Viewed on any Device from Smartphones to Desktop.
Comments (0 posted)
Post your comment