पाक उच्चायुक्त को भेजा पत्र दुजाना का शव ले जाओ

नई दिल्ली/श्रीनगर। कश्मीर में लश्कर-ए-तैयब्बा के कमांडर अबु दुजाना का शव ले जाने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तान उच्चायोग से संपर्क किया है। पुलिस के अनुसार दुजाना पाकिस्तान का नागरिक था और करीब सात वर्षों से कश्मीर में सक्रिय था। मंगलवार को पुलवामा के काकापोरा में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दुजाना मारा गया था। वह पाकिस्तान के गिलगित बाल्टिस्तान का निवासी था। सूत्रों के अनुसार पिछले 27 वर्षों में यह पहला मौका है जब किसी आतंकी का शव ले जाने के लिए पाक उच्चायुक्त को पत्र भेजा गया है। अब तक पाकिस्तान की ओर से इस संबंध मेें कोई जवाब नहीं आया है। दुजाना पर सरकार ने 15 लाख का इनाम घोषित कर रखा था।