आतंकी हमले में मेजर और जवान शहीद

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आज सुबह आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला कर दिया। हमले में मेजर व एक जवान शहीद हो गए। एक जवान गंभीर रूप से घायल है। आतंकियों की संख्या तीन बताई गई है। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने ली है। सेना ने पूरे इलाके को घेर कर आतंकियों की खोजबीन शुरू कर दी है। इससे पहले आज तड़के कुलगाम में सेना ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया।