हर शनिवार को बैंकों में छुट्टी!

नई दिल्ली। सरकार बैंकों के कार्यालयीन समय में फेरबदल को लेकर एक बार फिर विचार कर रही है। बैंकों के खुलने और बंद होने का समय शीघ्र ही बदल सकता है।  हो सकता है कि हर शनिवार को बैंकें बंद नजर आएं। सूत्रों के अनुसार इस बारे में इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) और बैंक यूनियनों के बीच चर्चा का एक दौर हो चुका है और दूसरा दौर इसी माह होने वाला है। इसके बाद अंतिम निर्णय हो सकता है। इस प्रस्ताव पर चर्चा की जा रही है कि बैंक सुबह 10 की बजाए 9.30 बजे खुलें और शाम 4 बजे तक ग्राहकों को सेवाएं मिलें। इस स्थिति में बैंकों में कामकाज हर सप्ताह पांच दिन होगा। शनिवार और रविवार को बैंकें बंद रहेंगी। पहले दौर की चर्चा में बैंक यूनियनों ने ग्राहकों के लिए हर दिन अतिरिक्त समय देने की सहमति देने के साथ ही यह शर्त भी रखी कि कामकाज सप्ताह में पांच दिन ही हो। वर्तमान में दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में कामकाज बंद रहता है। यदि नया प्रस्ताव लागू करना है तो हर शनिवार को बैंकें बंद रखना होंगी। वित्त मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार सरकार तक उक्त प्रस्ताव को भेजा जा चुका है और सरकार भी औपचारिक रूप से इससे सहमत है। शनिवार को शेयर मार्केट बंद रहता है, इसलिए कामकाज का दबाव बहुत कम होता है। बड़ी संख्या में लोग आॅनलाइन लेनदेन भी करते हैं। पैसों की जरूरत पूरी करने के लिए एटीएम का विकल्प है। यदि हर शनिवार और रविवार बैंकों में कामकाज बंद रहता है तो बैंकों की आॅपरेशनल कॉस्ट में भी कमी आ सकती है।