नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर गुजरात में हुए हमले के मामले में लोकसभा में मंगलवार को कांग्रेस ने हंगामा किया। वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल शहीद का बेटा है। हम ऐसे हमले से डरेंगे नहीं। उन्होंने राहुल की हत्या की साजिश का आरोप लगाया। कांग्रेस के आरोपों का जवाब गृह मंत्री राजनाथसिंह ने दिया। उन्होंने कहा कि राहुल ने ही सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन किया और बुलेट प्रूफ गाड़ी नहीं ली। राजनाथ ने राहुल पर आरोप लगाया कि वे गुजरात में आपदा पर्यटन के लिए गए थे। कांग्रेस सांसदों ने सदन में मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। गृह मंत्री ने कहा कि थावर हेलिपैड पर पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने अपने पर्सनल सेक्रेटरी की सलाह पर बुलेट प्रूफ कार की बजाए नॉन बुलेट प्रूफ कार में बैठने पसंद किया। एसपीजी के अधिकारियों की बात नहीं मानी, अपने पीएस की बात सुनी। आगे की यात्रा में भी राहुल ने कई बार सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन किया। ऐसी जगहों पर भी रुके जहां उनका कार्यक्रम भी नहीं राजनाथ सिंह ने कहा 31 जुलाई को राजकोट दौरे के दौरान भी राहुल गांधी ने बुलेट प्रूफ गाड़ी का इस्तेमाल नहीं किया। पिछले 2 वर्षों में 121 आंतरिक दौरों में राहुल ने बुलेट प्रूफ कार का इस्तेमाल नहीं कर सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ा है। यह जानकारी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस और राहुल गांधी के संज्ञान में लाई जा चुकी है लेकिन लेकिन उनके कार्यालय से कोई जवाब नहीं आया। विदेशी दौरों में भी राहुल यात्रा से कुछ घंटे पहले एसपीजी को सूचित करते हैं। इसलिए एसपीजी को सुरक्षा मैनेजमेंट में दिक्कत होती है। राजनाथसिंह ने कहा कि दो सालों में राहुल गांधी 6 विदेशी दौरों में 72 दिनों तक बाहर रहे लेकिन एसपीजी कवर नहीं रखा। देश जानना चाहेगा कि वह कहां रहे।
Comments (0 posted)
Post your comment