ट्रेन में मिला विस्फोटक

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के अमेठी क्षेत्र में अकबरगंज रेलवे स्टेशन पर अकाल तख्त एक्सप्रेस के एसी कोच के टॉयलेट में बुधवार रात विस्फोटक बरामद हुआ। इसके साथ ही एक पत्र भी मिला, जिसमें लिखा था- दुजाना की शहादत का बदला अब हिंदुस्तान को चुकाना पड़ेगा। विस्फोटक मिलते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस के अनुसार विस्फोटक कम तीव्रता का था, जिसे निष्क्रिय करने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।यात्रियों के अनुसार कोलकाता से अमृतसर जा रही इस ट्रेन के एसी-3 कोच के टॉयलेट में रात करीब सवा एक बजे विस्फोटक होने की जानकारी मिली। घटना की जानकारी मिलने के बाद अमेठी पुलिस तो मौके पर पहुंची, लेकिन बम डिस्पोजल स्क्वॉड को पहुंचने में करीब तीन घंटे लग गए।