राम जन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में आज से सुनवाई

नई दिल्ली। राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की विशेष बैंच द्वारा शुक्रवार से सुनवाई शुरू की जा रही है। यह मामला 6 सालों से लंबित है। कोर्ट ने तीन न्यायाधीशों जस्टिस दीपक मिश्रा, अशोक भूषण और अब्दुल नजीर की विशेष बैंच का गठन किया है। अब नियमित सुनवाई की जाएगी।   शिया वक्फ बोर्ड द्वारा हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में पेश किए गए हलफनामे को अहम माना जा रहा है। शिया वक्फ बोर्ड ने 30 मार्च 1946 के निचली अदालत के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमें अदालत ने कहा था कि मस्जिद सुन्नी वक्फ बोर्ड की संपत्ति है। बोर्ड का कहना है कि बाबरी मस्जिद मीर बकी ने बनवाई थी जो शिया था। इसलिए विवादित स्थल पर उसका मालिकाना हक है। बोर्ड ने हलफनामे में कहा है कि विवादित जमीन पर राममंदिर बनाया जा सकता है, और मस्जिद को थोड़ा हटकर बनाया जाए। इस मसले को बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता है।