कलेक्टर ने की खुदकुशी

नई दिल्ली। बक्सर के डीएम मुकेश पांडेय ने गाजियाबाद में कल शाम को खुदकुशी कर ली। उनका शव गाजियाबाद स्टेशन से करीब एक किलोमीटर दूर कोटगांव के पास रेलवे ट्रैक पर कटा हुआ मिला। रेलवे पुलिस के अनुसार शुरूआती जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। आत्महत्या की वजह का पता लगाया जा रहा है। वे एक फाइव स्टार होटल में रूम नंबर 524 में ठहरे हुए थे। 2012 बैच के आईएएस मुकेश ने कुछ दिनों पूर्व ही बक्सर में कलेक्टर का कार्याभार ग्रहण किया था। कलेक्टर के पद पर उनकी यह पहली पोस्टिंग थी। इससे पहले वे कटिहार के डीडीसी थे। बक्सर के अधिकारियों ने बताया कि कलेक्टर ने रवाना होने के पूर्व बताया था कि वे पटना जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात करीब आठ बजे सूचना मिली थी कि वेस्ट दिल्ली के एक मॉल की दसवीं मंजिल पर कोई चढ़ गया है। पुलिस वहां पहुंची तो कोई व्यक्ति नहीं बल्कि एक मोबाइल फोन और सुसाइड नोट मिला। जिसमें लिखा है कि मैं अपनी मर्जी से मर रहा हूं। शव मिलने के बाद ससुर को फोन कर देना। सुसाइड नोट में कुछ फोन नंबर भी लिखे थे। इन्हीं नंबरों के आधार पर पुलिस ने कलेक्टर के परिजनों को घटना की जानकारी दी।