डोकलाम के आसपास के गांवों को खाली नहीं कराया

 नई दिल्ली। डोकलाम विवाद में गुरुवार रात नया मोड़ आया। भारत और चीन की सेनाएं पिछले करीब दो महीने से वहां आमने-सामने हैं। कल रात यह खबर मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंची कि भारतीय सेना ने डोकलाम के आसपास के गांवों को खाली कराना शुरू कर दिया है। इसके तुरंत बाद सरकार ने इस खबर का खंडन किया। सरकारी सूत्रों ने जानकारी दी कि चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा तिब्बत में सैनिकों की संख्या और टैंकों के अलावा तोपखाना और एयर डिफेंस यूनिट में कुछ वृद्धि की जा रही है लेकिन वास्तविक नियंत्रण रेखा की ओर ऐसा कोई जमावड़ा नहीं है जिसे भारतीय सुरक्षा बलों के लिए किसी खतरे का संकेत माना जाए।