आतंकियों को पाकिस्तान से धन मिलने के मामले की जांच जारी

श्रीनगर। आंतकियों तक पाकिस्तान से धन पहुंचाने के मामले में एनआईए ने बुधवार को टीम जम्मू-कश्मीर में छापेमारी शुरू की है। श्रीनगर, हंदवाड़ा और बारामूला में 12 ठिकानों पर छापे मारे गए हैं। बारामूला जिले के कुंजर इलाके में अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से जुड़े जुहूर वताली के रिश्तेदारों के ठिकानों पर भी कार्रवाई जारी है। श्रीनगर में एक कारोबारी के 2 ठिकानों पर भी एनआईए की टीम पहुंची है। एनआईए पिछले कुछ महीनों से टेरर फंडिंग के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के 7 नेताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है। एक न्यूज चैनल पर दिखाए गए स्टिंग आॅपरेशन में हुर्रियत नेता नईम खान कथित तौर पर यह स्वीकार कर रहा था कि उसे हवाला के माध्यम से पाकिस्तान के आतंकी संगठनों से फंडिंग मिल रही है। इसके बाद सैयद अली शाह गिलानी की अगुआई वाले हुर्रियत ने नईम खान को संगठन से निलंबित कर दिया था। उक्त मामले में ठोस सबूत हाथ लगते ही एनआईए ने मामले की जांच शुरू की थी।