नई दिल्ली। देश के सभी पेट्रोल पंपों पर जेनरिक दवाओं की दुकानें खोली जाएंगी। केंद्र सरकार की इस योजना का उद्देश्य आम लोगों को कम कीमत पर बेहतर गुणवत्ता वाली दवाईयां उपलब्ध कराना है। इन दुकानों का नाम जन औषधि स्टोर रहेगा। इसके अलावा कम कीमत पर एलईडी बल्ब भी पंपों पर बेचे जाएंगे। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अनुसार देश में पेट्रोल पंपों पर रोजाना करोड़ों लोग आते हैं। आईटी मंत्रालय के तहत आने वाले कॉमन सर्विस सेंटर योजना के तहत पेट्रोल पंपों पर पैन और आधार कार्ड जारी करने, दैनिक सेवाओं के बिल पेमेंट, बैंकिंग जैसी सेवाएं देने की संभावनाओं पर भी विचार किया जा रहा है। एलईडी बल्बों की पेट्रोल पंपों पर बिक्री को लेकर एमओयू साइन हो चुका है। इसके तहत इन सरकारी ईंधन कंपनियों के 55 हजार पेट्रोल पंपों पर एलईडी बल्ब और बिजली बचाने वाले अन्य उपकरण बेचे जाएंगे। सरकार का कहना है कि इस प्रक्रिया से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
Comments (0 posted)
Post your comment