बिल्डर ने कहा- मुझे जेल से बाहर निकालो, घर बेच कर चुका दूंगा पैसा

नई दिल्ली। यूनिटेक लिमिटेड के प्रमोटर संजय चंद्रा ने कोर्ट के समक्ष फ्लैट खरीदारों को तीन महीने में पैसे लौटाने का वादा किया है। सुप्रीम कोर्ट में जमानत अर्जी की सुनवाई के दौरान संजय ने कहा कि इसके लिए उन्हें अगर अपना घर भी बेचना पड़ा तो वे बेच देंगे। संजय ने सुप्रीम कोर्ट से अगले तीन महीने तक के लिए जमानत दिए जाने की अपील की। यूनिटेक लिमिटेड के प्रमोटर ने कहा कि फंड जुटाकर निवेशकों को उनके पैसे लौटाने के लिए मेरा रिहा होना जरूरी है। चंद्रा बंधुओं पर रियल एस्टेट कंपनी यूनिटेक द्वारा गुड़गांव के सेक्टर 70 में एंथेया फ्लोर प्रोजेक्ट में समय पर फ्लैट बना कर देने में नाकाम रहने और खरीदारों का पैसा नहीं लौटाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। संजय और उनके भाई अजय को निवेशकों से धोखाधड़ी के इस मामले में पिछले हफ्ते जेल भेज दिया गया था। हालांकि अप्रैल में एक ट्रायल कोर्ट ने उन्हें तीन महीने की अंतरिम बेल दी थी लेकिन 11 अगस्त को इसे बढ़ाया नहीं गया। बाद में दिल्ली हाईकोर्ट ने भी उन्हें राहत देने से मना कर दिया था। हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद संजय ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी अर्जी लगाई। यूनिटेक लिमिटेड के प्रमोटर के वकील ने कहा कि अगर संजय जेल में ही रहते हैं तो पूरी कंपनी बर्बाद हो जाएगी। अपनी संपत्तियों को बेचकर फंड जमा करने के लिए उन्हें जेल से बाहर निकलना जरूरी है।