हैदराबाद। आंध्रप्रदेश में नाबालिग छात्रा का निकाह 65 साल के ओमान के शेख के साथ करा दिया गया। केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि वे सुषमा स्वराज से इस मामले में दखल देने और लड़की को ओमान से वापस भारत लाने का आग्रह करेंगी। लड़की की मां का कहना है कि उसे धोखे में रखा गया। लड़की के पिता और बुआ ने गैर-कानूनी तरीके से बेटी की शादी कराई और शेख से 5 लाख रु. ले लिए। मां को बताए बगैर ही बेटी को ओमान भेज दिया। मां ने बुजुर्ग शेख के साथ बेटी की फोटो पुलिस को सौंपकर उसे वापस लाने की मांग की है। 16 साल की इस लड़की ने मस्कट से मां को फोन पर भेजे मैसेज में लिखा है कि अगर आपने मुझे नहीं बचाया और यहां से वापस नहीं ले गए तो मैं जान दे दूंगी। लड़क की मां ने पुलिस को बताया कि उसने ओमानी शेख से फोन पर बात की। उसने बताया कि निकाह के बदले तुम्हारे रिश्तेदारों को 5 लाख रु. दिए हैं, पैसे लौटाओ तभी लड़की को वापस भेजूंगा।केंद्रीय मंत्री मेनका ने नेशनल चाइल्ड राइट्स प्रोटेक्शन कमीशन से लड़की के परिवार से संपर्क करने को भी कहा है। मेनका के ट्वीट पर ओमान में भारतीय दूतावास ने वहां के विदेश मंत्रालय से आरोपी शेख की पूरी जानकारी और पासपोर्ट नंबर मांगा है।
Comments (0 posted)
Post your comment