भाजपा शासित राज्यों के सीएम की बैठक आज दिल्ली में

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज भाजपा शासित प्रदेशों के सीएम के साथ बैठक करेंगे। जिसमें की लोक कल्याणकारी योजनाओं के असर की समीक्षा की जाएगी। 2014 के चुनाव में जीत के बाद यह मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की यह तीसरी बैठक है।बैठक में भाजपा शासित 13 प्रदेशों के सीएम और 6 डिप्टी सीएम के साथ ही कुछ केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। बैठक में मुख्यमंत्रियों के कामकाज की समीक्षा भी लिया जाएगा। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर तैयार की गई रणनीति की जानकारी देकर अगले एक वर्ष में किए जाने वाले कार्योें के बारे में चर्चा की जाएगी। हाल ही में अमित शाह ने 350 प्लस के मिशन के साथ 2019 के चुनाव की तैयारियों की शुरूआत की है। शाह पार्टी नेताओं से उन 115 सीटों पर ज्यादा ध्यान देने को कहा है जहां से भाजपा ने कभी जीत दर्ज नहीं की है।