मेडिकल कॉलेजों में बड़ी संख्या में सीटें खाली रहने की आशंका

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने इस साल से मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए सेंट्रलाइज्ड काउंसिलिंग सिस्टम अपनाने का आदेश दिया था। इस सिस्टम को लागू करने के साथ ही देश की डीम्ड यूनिवर्सिटी और प्राइवेट कॉलेजों पर बहुत असर पड़ा है। बड़ी संख्या में अंडरग्रेजुएट मेडिकल सीटें खाली रहने की आशंका है। गुरुवार को काउंसलिंग का तीसरा चरण समाप्त होने के बाद इन संस्थानों में एमबीबीएस की 50 फीसदी सीटें और बीडीएस की करीब 85 फीसदी सीटें खाली हैं। एडमिशन की प्रक्रिया 31 अगस्त को समाप्त हो जाएगी। इन संस्थानों को आशंका है कि उनकी सीटें बड़ी संख्या में खाली रह जाएंगी क्योंकि नए नियम के अनुसार इन यूनिवर्सिटीज को अपने स्तर पर छात्रों को एडमिशन देने की अनुमति नहीं है।