बड़े लोन डिफॉल्टर्स की की दूसरी सूची जारी करेगा आरबीआई

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) बड़े लोन डिफॉल्टर्स की दूसरी सूची बना रहा है। सूची में अधिकतर कंपनियां इन्फास्ट्रक्चर और पॉवर सेक्टर्स की हैं। यह सूची सितंबर में जारी होने की संभावना है। इनमें कई नामी कंपनियों के नाम शामिल होंगे। आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर आर. गांधी का कहना है कि किसी को यह नहीं सोचना चाहिए कि कंपनियों की पहली सूची तक ही समस्या थी। उनके आगे भी समस्या जारी है। आरबीआई ने बड़े डिफॉल्ट करने वाली कंपनियों की पहली सूची जारी की थी तब शेष कंपनियों को भी अलर्ट किया गया था। लेकिन बैंकों और इन कंपनियों ने अपने मामले सुलझाने के लिए पहल नहीं की। इस कारण अब कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करनी होगी।