आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा

नई दिल्ली। पब्लिक सेक्टर, बैंक और बीमा कंपनियों में काम करने वाले बड़े अधिकारियों के परिजनों को ओबीसी आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। केवल उन कर्मचारियों के परिजनों को ही आरक्षण मिलेगा, जिनकी कमाई क्रीमी लेयर के दायरे में नहीं हो। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। क्रीमी लेयर की सीमा यहां भी रहेगी जिससे 8 लाख सालाना कमाई वाले अधिकारियों के बच्चों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। मोदी सरकार ने पिछले साल ही क्रीमी लेयर की सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख सालाना कमाई की थी।