दिग्विजयसिंह ने मोदी पर किया ट्वीट

नई दिल्ली। न्यूज एजेंसी के अनुसार, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रयोग किए गए अपमानजनक शब्द वाला मीम ट्वीट किया और कुछही देर बाद उसे हटा भी लिया। शुक्रवार सुबह 7.33 बजे यह ट्वीट किया गया। ट्वीट में लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मीम में उनके समर्थकों को उनका भक्त बताया गया है और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया। दिग्विजय सिंह ने जो ट्वीट किया, उसमें प्रधानमंत्री का फोटो दिख रहा है, जिसमें लिखा है मेरे दो एचिवमेंट - 1. भक्तों को च... बनाओ, 2. च....को भक्त बनाओ। उन्होंने इसके साथ लिखा है - यह मेरा नहीं है, मेरी संबंधित व्यक्ति से क्षमायाचना है। वे बेवकूफ बनाने की कला में सबसे माहिर हैं।