कैलिफोर्निया। अमेरिका दौरे पर गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बर्कली यूनिवर्सिटी में व्याख्यान दिया और विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने कश्मीर हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि वहां आतंकियों के बढ़ते हमलों के लिए केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है।
छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि कश्मीर की राजनीति में युवाओं को लाने के मामले में पीडीपी आगे रही है लेकिन जिस दिन से पीएम नरेंद्र मोदी ने पीडीपी से गठबंधन किया उन्होंने पीडीपी को तबाह कर दिया। घाटी में आतंकियों के लिए जगह फिर से पैदा कर दी। अब दिखाई दे रहा है कि कश्मीर का क्या हाल है और वहां कैसे हिंसा बढ़ गई है। नोटबंदी के संबंध में राहुल ने कहा कि इसके बुरे प्रभावों से अर्थव्यवस्था गड़बड़ा रही है। युवाओं को नौकरियों के अवसर नहीं मिल रहे हैं।
भाजपा पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने भाजपा की सोशल मीडिया विंग पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा की एक मशीनरी है, जहां 1 हजार लोग कम्प्यूटर्स पर बैठे हैं और आपको मेरे बारे में बताएंगे। गजब की मशीनरी है। यह टीम मेरे बारे में अपमानजनक बातें फैलाती है। यह आॅपरेशन वह महानुभाव चलाते हैं, जो देश चला रहे हैं।
मैने कश्मीर के लिए 9 सालों तक काम किया
राहुल ने यह भी बताया कि वह पर्दे के पीछे 9 साल तक पीएम मनमोहन सिंह, पी. चिदंबरम, जयराम रमेश और अन्य नेताओं के साथ कश्मीर मुद्दे पर काम करते रहे। जब उन्होंने शुरूआत की तो कश्मीर में आतंकवाद पसरा पड़ा था, लेकिन जब उन्होंने काम पूरा किया तो शांति कायम हुई। उन्होंने आतंकवाद की कमर तोड़ दी।
सिखों की तारीफ
सिखों के साथ हिंसा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरी दादी सिखों से बेहद प्यार करती थीं और एक वक्त उनके घर में काफी सिख थे। राहुल ने कहा कि मैंने हिंसा की वजह से ही अपनी दादी और बाद में पिता को खोया है। ऐसे में अगर मैं हिंसा के प्रभाव को नहीं समझूंगा तो कोई और क्या समझेगा? उन्होंने कहा कि मैं लोगों को न्याय दिलाने और हिंसा के विरोध के लिए हमेशा खड़ा हूं।
नोटबंदी से बर्बादी
राहुल ने नोटबंदी के फैसले की जमकर निंदा की। उन्होंने कहा कि नोटबंदी लागू करने के लिए चीफ इकॉनॉमिक एडवाइजर या संसद तक की राय लेनी जरूरी नहीं समझी गई। नोटबंदी की वजह से जीडीपी में दो प्रतिशत की गिरावट आई। भारत में न तो नई नौकरियां पैदा हो रही हैं और न ही आर्थिक विकास रफ्तार पकड़ पा रहा है। अर्थव्यवस्था को लेकर किए गए कुछ गलत फैसलों की वजह से किसानों की आत्महत्या की रफ्तार में बेतहाशा इजाफा हुआ है।
कांग्रेस को घमंड हो गया था
राहुल ने कांग्रेस पार्टी के पतन की वजह भी बताई। 2014 के चुनाव में कांग्रेस की हार के कारण पूछने पर उन्होंने कहा कि पार्टी अहंकारी हो गई थी। उन्होंने कहा 2012 के आसपास कांग्रेस पार्टी को घमंड हो गया और हमने लोगों से बातचीत करनी बंद कर दी थी।
Comments (0 posted)
Post your comment