वाराणसी। वाराणसी-वडोदरा के बीच हाल ही में प्रारंभ हुई महामना एक्सप्रेस के पहले सफर में ही यात्रियोें ने बोगियों में लगी कई सामग्री गायब कर दी। जब ट्रेन वडोदरा पहुंची तो वहां अधिकारियों ने ट्रेन के हाल देख कर सिर पीट लिया। चोरी गए सामान की जगह नया सामान को फिट कर ट्रेन को दूसरी ट्रिप के लिए रवाना किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन की पहली ट्रिप में ही बोगियों से 3 नल, 4 शॉवर जेट, डिब्बों के बीच में लगे 2 पायदान चुरा लिए गए। इसके अलावा सीटों और टॉयलेट्स की हालत ळखराब थी। एकदम नई सीटों पर कई स्क्रेच पाए गए। यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए गए शीशों में दरारें थीं और वे टूटने की स्थिति में थे। जनरल कोच की हालत तो और भी ज्यादा खराब थी। अधिकारियों ने कहा कि भारतीय रेल का चेहरा बदलने की दृष्टि से महामना एक्सप्रेस शुरू की गई हैै। इस ट्रेन में यात्रियों के लिए कई आधुनिक सुविधाएं दी गईं हैं- मॉड्युलर टॉयलेट्स, बड़ा शीशा, एग्जास्ट फैन, एलईडी लाइट, डस्टबिन, डिजाइनर सीट्स और बर्थ, पैसेंजर एड्रेस सिस्टम और जीपीएस बेस्ड पैसेंजर्स इन्फॉर्मेशन सिस्टम आदि। शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी से वडोदरा के बीच इस ट्रेन की शुरूआत की थी। रेल मंत्री पीयूष गोयल वडोदरा स्टेशन पर मौजूद थे जबकि रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने सूरत स्टेशन पर ट्रेन का स्वागत किया था। अधिकारियों ने बताया कि मई में मुंबई और गोवा के बीच शुरू हुई तेजस एक्सप्रेस में भी इस तरह का मामला सामने आया था जब ट्रेन में लगे हेडफोन और कुछ एलईडी भी यात्री निकाल ले गए थे।
Comments (0 posted)
Post your comment