नई दिल्ली। बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण का नाम भारत के अमीरों की सूची में शामिल हो गया है। उद्योगपति मुकेश अंबानी अब भी सबसे अमीर भारतीय हैं। बालकृष्ण पिछले साल 25 वें स्थान पर थे जबकि इस बार वे आठवें स्थान पर पहुंच चुके हैं। उनकी संपत्ति 173 प्रतिशत बढ़कर 70 हजार करोड़ रुपए हो गई है।
पिछले छह सालों से अमीरों की सूची तैयार कर रही रिसर्च यूनिट हुरन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एफएमसीजी कंपनी पतंजलि के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बालकृष्ण अब देश के शीर्ष 10 अमीरों में शामिल हो गए। पिछले वित्त वर्ष में पतंजलि का कारोबार 10,561 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी कई विदेशी ब्रांडों को टक्कर दे रही है। बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी में बालकृष्ण की हिस्सेदारी 94 प्रतिशत है। 10 साल पहले करीब 60 करोड़ के बैंक कर्ज से शुरू होने वाली यह कंपनी हिन्दुस्तान यूनिलीवर जैसी कंपनियों की सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धी बन गई है।
आचार्य बालकृष्ण पतंजलि आयुर्वेद में एमडी है। मूल रूप से नेपाल के रहने वाले बालकृष्ण ने सम्पूर्णानंद विवि बनारस से आचार्य की डिग्री हासिल की है। 15 घंटे हर दिन काम करने वाले बालकृष्ण किसी बिजनेस कॉलेज से एमबीए नहीं हैं। बाबा रामदेव और बालकृष्ण की मुलाकात 30 साल पहले हरियाणा के गुरूकुल में हुई थी, जहां वे एक-दूसरे के दोस्त बने थे।
यमन की जीडीपी से ज्यादा संपत्ति
सूची में मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय बने रहे। वैश्विक स्तर पर वे पहली बार शीर्ष 15 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। शेयर बाजार में आए उछाल से रिलायंस के शेयर्स की कीमत बढ़ी और इससे अंबानी की संपत्ति 58 प्रतिशत बढ़ कर 2570 अरब रुपए पर पहुंच चुकी है। उनकी यह संपत्ति यमन देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) से 50 प्रतिशत अधिक है।
Comments (0 posted)
Post your comment